![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200815_093614.jpg)
नई दिल्ली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा दिया.
प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, तैयार उत्पाद बनकर भारत में लौटता रहेगा. उन्होंने कहा, एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे. आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.
जानें प्रधानमंत्री की मुख्य बातें:-
- आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी हमारी स्किल को बढ़ाना भी है.
- एन-95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर ये सब अब भारत में भी बन रहे हैं.
- देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए.
- किसानों की भलाई के लिए एपीएमसी एक्ट में बड़े बदलाव किए.
- वन नेशन-वन टैक्स, इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड, बैंकों का मर्जर किया गया.
- भारत में एफडीआई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में एफडीआई में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
- दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं.
- मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड पर भी जोर देगा भारत.
- भारत को आधुनिकता की तरफ तेज गति से ले जाने के लिए एनईपी पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगा.
- यह इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.
- 7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए.
- राशनकार्ड हो या न हो, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई.
- बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए.
- बिना किसी लीकेज के गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंचाया गया.
- रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया.
- वोकल फॉर लोकल, रि-स्किल और अप-स्किल का अभियान आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का संचार करेगा.
- देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया.
- एक लाख से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया.
- घर के लिए होम लोन की ईएमआई पर भुगतान अवधि के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट दिया.
- हजारों अधूरे घरों को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना की.
- देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति दी.
- जुलाई में करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले भीप यूपीआई से हुआ.
- बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है. आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.
- देश के जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं, उसमें से लगभग 22 करोड़ खाते महिलाओं के हैं.
- जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लेब्स हैं.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0048.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0050-1019x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0052-1024x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0049.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0051.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200814-WA0053-1024x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0010.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0014.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0012.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0013.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0011-922x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0008-923x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0009-1017x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0021.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200815-WA0025.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)