स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़

रायुपर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सुरक्षा और गरिमा के साथ जीवन बिताने के लिए स्वच्छता जरूरी है. सफाईकर्मियों ने कोरोनाकाल में भी अपनी सेवाएं दी हैं. सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एक सराहनीय कार्य है. लोगों का मैला ढोना एक शर्मनाक काम है. 2014 से पहले सिर्फ 18 प्रतिशत कचरे का निस्तारण होता था. अब देश में कचरे का निस्तारण 4 गुना बढ़ चुका है. छठ पूजा में लोग गलियों और शहरों की सफाई करते हैं. पर्यावरण संरक्षण भारत की पारंपरिक जीवन शैली का अंग रहा है. भारत की शहरी आबादी 2050 तक 81 करोड़ हो जाएगी. साफ सुथरी छवि होने से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.पुरस्कार विजेता देश में स्वच्छता के राजदूत बनें. स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी सफलता देशवासियों की सोच में बदलाव है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का रिजल्ट

  • देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़
  • इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहरसफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर को पहला स्थान
  • देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर सूरत
  • देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर विजयवाड़ा
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का सबसे स्वच्छ शहर वीटा
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर लोनावाला
  • 1 लाख से कम आबादी में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर सास्वत
  • देश का सबसे स्वच्छ कंटोनमेंट अहमदाबाद
  • देश का सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वाराणसी

1 से 10 लाख की आबादी: अंबिकापुर देश का दूसरा स्वच्छ शहर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम में अम्बिकापुर को 1 से दस लाख की आबादी वाली कैटेगरी में देश में दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है. ओवरऑल बड़े शहरों की तुलना में अम्बिकापुर का 6 वां स्थान है. छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर और पाटन को ही 5 स्टार रेटिंग मिली है. दिल्ली एनसीआर को 1 से 10 लाख वाले शहरों में पहला स्थान मिला है. वाटर प्लस की रैंकिंग में अम्बिकापुर में सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण 250 अंक कटे हैं. 6000 अंकों में 5148 नंबर पाकर अम्बिकापुर को दूसरा स्थान मिला है. पहले पायदान में दिल्ली को 5300 अंक मिले हैं.