सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 35 नये मरीजों की पुष्टी , एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार बढ़ती नजर आया

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ . सोमवार को प्रदेश में 35 नये मामलों की पुष्टी हुई है. दरअसल, आज प्रदेश में 22 हज़ार 242 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 35 लोग संक्रमित मिले हैं. साथ ही पॉजिटिविटी दर भी 0.16 फीसद है. हालांकि प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नही हुई है. प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बतायी जा रही है. कबीरधाम, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है.

इन जिलों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • महासमुंद
  • मुंगेली
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • कोरिया
  • सरगुजा
  • बलरामपुर
  • कोंडागांव
  • सुकमा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

ये हैं वैक्सीनेशन का स्टेटस

वहीं, वैक्सीनेश की बात की जाए तो प्रदेश में रविवार तक 2 करोड़ 55 लाख 43 हजार 784 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 98 लाख 28 हजार 044 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 39 लाख 10 हजार 391 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 68 लाख 89 हजार 930 है. वही दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 86 लाख 53 हजार 854 है