सेकेंड गोल्डन कप ताइक्वांडो चैम्पियनशीप के उद्घाटन अवसर पर शिरकत की कोरबा एस.पी

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे एसपी भोजराम पटेल


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-वेदों में श्रीकृष्ण 64 कलाओं में निपुण कहा गया है और बच्चों को भी हम ईश्वर का रूप मानते हैं. बचपन से ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आप भी कुछ ऐसा इंतजाम करें कि वे भी हर क्षेत्र में निपुण बनें. खेल और शिक्षा के साथ हर विधा में उन्हें दक्ष बनाएं, ताकि वह आपका, देश व समाज का नाम रोशन करें, हमें गौरवांन्वित करें और कल के सुनहरे भारत की नींव गढ़ें.

यह बातें जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि सेकेंड गोल्डन जिला ताइक्वांडो चैंम्पियनशिप-2022 के उद्घाटन समारोह में बच्चोें और उनके पालकों को प्रेरित करते हुए कहीं. श्री पटेल ने कहा कि आज के आधुनिक युग में सफलता के नए आयाम हासिल करने बच्चों को भी हर क्षेत्र में कुशल एवं सर्वगुण संपन्न होना चाहिए. पढ़ाई के साथ खेल में भी उन्हें दक्ष होना जरूरी है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हुनर को मंच मिले, तो लाख मुश्किलों के बाद सफलता की उड़ान भरने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता. जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें अवसर व बेहतर मंच उपलब्ध कर प्रोत्साहन देने की जरूरत है. बच्चों में छिपे हुनर को निखारने और प्रतिभाशाली को आगे बढ़ने की राह तैयार करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी ने कहा कि कोरबा के बच्चों ने ताइक्वांडो में प्रदेश व देश के साथ अंतर्राष्टÑीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भी अनेक मेडल जीते हैं. उनके लिए संघ की ओर से लगातार इस तरह के आयोजन एवं प्रतिस्पर्धाओं के साथ बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है, ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा से कोरबा, छत्तीसगढ़ व देश को गौरवांन्वित कर सकें.

बाक्स
चार क्षेत्र के 200 ताइक्वांडो खिलाड़ी ले रहे भाग
सेकेंड गोल्डन जिला ताइक्वांडो चैंम्पियनशिप-2022 के दो दिवसीय आयोजन में जिले के चार क्षेत्र से विभिन्न आयु वर्ग के करीब 200 खिलाड़ी बच्चे भाग ले रहे हैं. इनमें बाल्को, एनटीपीसी, एचटीपीपी पश्चिम व कोरबा क्षेत्र शामिल हैं. इस अवसर पर मंच पर मौजूद रहे अतिथियों में विद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, एससी अग्रवाल, अध्यक्ष अंजली अग्रवाल, स्कूल की प्राचार्य डॉ स्मिता शुक्ला समेत अन्य ने भी बच्चों को संबोधित व प्रोत्साहित किया.

बाक्स
मार्चपास्ट कर बच्चों ने अतिथियों को दी सलामी

सभी प्रतिभागियों को भार अनुसार 26 वर्गों में बांटा गया है. उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम बच्चों ने मार्चपास्ट किया और मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि श्री पटेल समेत मंचस्थ अतिथियों सैल्यूट कर सलामी दी. चैम्पियनशीप का समापन समारोह 24 अप्रैल को नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय, ए.एस.पी.अभिषेक वर्मा एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अनिल द्विवेदी की उपस्थिति में किया जाएगा.