(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट…….
सेंट्रल छत्तीसगढ़ दिनभर की देश की तेज बुलेटिन
प्रधानमंत्री ने चीन विवाद पर बुलाई सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन विवाद पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राज्यसभा की 19 सीटों पर आज होगा चुनाव
राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज मतदान किया जाएगा. मेडिकल टीम की मौजूदगी में चुनाव संपन्न किया जाएगा.
संसद भवन
गलवान घाटी में शहीद जवानों को राहुल गांधी की श्रद्धांजलि
कोरोना वायरस और भारत-चीन के बीच का तनाव भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना 50वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
राहुल गांधी
बीजेपी ने रद्द किए कार्यक्रम, आज वर्चुअल रैली भी स्थगित
गलवान घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की वर्चुअल रैली नहीं होगी.
बीजेपी की रैली
छत्तीसगढ़ में आज से रोका छेका की होगी शुरुआत
फसलों की सुरक्षा और बहुफसली क्षेत्र के विस्तार के लिए रोका-छेका की प्रथा पूरे छत्तीसगढ़ में अपनाई जाती है.
छत्तीसगढ़ में आज से ‘रोका-छेका संकल्प अभियान’ की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में सभी गांवों में 19 जून से 30 जून तक कृषि और किसानों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीणों के बीच रोका-छेका पर प्रभावी अमल के उपायों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही गौठानों में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण और स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों का प्रदर्शन किया जाएगा.
आज भी जारी रहेगी भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बातचीत
भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सीमा पर तनाव कम करने दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत की थी, जिसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. दोनों देशों के सैन्य अधिकारी आज भी बातचीत जारी रखेंगे.
भारत-चीन विवाद
मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आज एकता कपूर के मामले में सुनवाई
एकता कपूर पर एक वेब सीरीज में अश्लीलता को बढ़ावा देने, धार्मिक भावाओं को नुकसान पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीकों का अनुचित रूप से इस्तेमाल करने के आरोप हैं. दायर वाद में भारतीय सेना की वर्दी को कथित रूप से आपत्तिजनक तरीके से पेश करने के भी आरोप हैं.
एकता कपूर