सूरजपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में कई बैंक आते हैं, जिनकी सेवा फिलहाल बंद है. ऐसे में लोगों को पैसों की लेन-देन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


सूरजपुर ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) शांतनु सिंह :
 जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में बैंक सेवा भी बंद हो चुकी है, जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां रहने वाले लोगों ने बैंक सेवा शुरू करने की मांग की है.

दरअसल जिले में पिछले 15 दिनों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें से सूरजपुर, महेंद्रगढ़ NH 43 को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. कंटेनमेंट जोन में बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, ICICI बैंक आते हैं. इसकी वजह से लोगों को पैसों के लेन-देन में कई दिक्कतें हो रही है. लोग पहले ही कोरोना के कहर से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ बैंक सेवा बंद होने से लोगों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.


सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी

जिले में अब तक 92 लोग इस कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अबतक 56 लोग कोरोना से जंग लड़कर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 34 है, जिनका इलाज सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में जारी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा

छत्तीसगढ़ में रविवार 9 अगस्त देर रात तक 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी का इलाज जारी है. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12 हजार 148 हो गई है, जिनमें से 8 हजार 809 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की अगर बात करें तो 3 हजार 243 मरीजों का इलाज जारी है.

सूरजपुर से शांतनु सिंह की रिपोर्ट ….।