सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिला कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन यहां दोबारा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन भी सतर्क हो गया है. साथ ही अब लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है. शनिवार को पुलिस ने मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान लगभग 220 लोगों के चलान काटकर उनसे 200 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला गया है.
बता दें, कि जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य थी, लेकिन विश्रामपुर में रहने वाले एक परिवार के 6 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बता दें कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर भोपाल से वापस लौटा था. जिसमें 6 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया था. इसके अलावा नगर के सेंट्रल बैंक गली के पीछे विदेश से आई छात्रा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पूरे मस्जिद पारा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.
पहले निगेटिव फिर पॉजिटिव
विदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती जब वापस लौटी थी तो, उसे आनंद विहार क्वॉरेंटाइन सेंटर में 4 दिनों के लिए रखा गया था. जहां उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन जब छात्रा घर गई तब उसे खांसी और बुखार के लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद उसके सैंपल को रायपुर एम्स भेजा गया, जहां उसके अंदर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव
प्रदेश में बढ़ रहा संक्रमण
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 65 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 42 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3897 पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 810 है.