सूरजपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले में लगातार कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. कुपोषण के विरुध जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. कुपोषण कम करने को लेकर बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत पचीरा में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुपोषित बच्चों स्वस्थ और का वजन परीक्षण किया गया.
नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कुलदीप दिवेदी के देखरेख में ग्राम पंचायत पचीरा में स्वस्थ केंद्र में मुख्यमंत्री संदर्भ शिविर आयोजित किया गया. शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा चिन्हित किए गए गंभीर कुपोषित एवं मध्य कुपोषित बच्चों की जांच की गई. शिविर में नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया.
शिविर में परिजनो को दी गई बच्चों के खान-पान की जानकारी
शिविर में पच्चीरा, गिरवर गंज, नयनपु, तुलशी विवाह सहित 4 पंचायत के गंभीर एवं मध्य कुपोषित बच्चों का वजन और ऊंचाई की नाप की गई. बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दिया गया. शिविर में 54 बच्चों का जांच किया गया. शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और मितानिन का सहयोग से शिविर आयोजित की गई. शिविर में बच्चों को और उनके माता-पिता को लाया गया. मध्य एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य रखना है. बच्चों के परिजनों को साफ सफाई एवं उननके खान-पान की जानकारी दी गई.