सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जुड़े ड्रग एंगल की जांच के तहत आज लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग एंगल में पूछताछ के तीसरे दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले 28 वर्षीय अभिनेत्री से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी पूछताछ की जा चुकी है. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती भी एनसीबी की हिरासत में है

बीते रविवार के दिन रिया पहली बार एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई थीं.

रिया और शोविक के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर मैनेजर सैमुअल मिरांडा और हाउस हेल्पर दीपेश सावंत के साथ दो ड्रग पैडलर अब्दुल बासित परिहार और ज़ैद विलात्रा भी एनसीबी की हिरासत में हैं.