सीओ नारद मांझी एवं नोडल अधिकारी अनीस लाल मसीह मरवाही ने किया निरीक्षण

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-पूरे भारतवर्ष वैश्विक महामारी की बढ़ती आक्रमक को रोकने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा पूरे दलबल के साथ जुटी हुई है, उसी कड़ी में जिला जीपीएम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मरवाही नारद मांझी एवं नोडल अधिकारी अनीस लाल मसीह के द्वारा तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानीकुन्डी और भर्रीडांड मे के साथ साथ धोबहर 400, सिवनी 392, मरवाही 292 , सेमरदर्री 100, दानीकुन्डी 200, भर्रीडांड 200, कोविड 19 का टीका कलेक्टर गौपेम नम्रता गांधी के निर्देश शानुसार 1500 व्यक्ति को आज लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसका 100 प्रतिशत मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही ब्लॉक में विशेष अभियान चलाकर लगातार दौरा मे गुडफ्राइडे के छुट्टी को न लेते हुए अपनी टीम नोडल अधिकारी अनीसलाल मसीह के साथ कोविड 19टीका स्थलो मे पहुंचे जिसे पूरा किये साथ ही भर्रीडांड के
डाक्टर मृणाल राय आर एम ए पद पर पदस्थ है जिन्हें धीमी गति से टीका लगाने का आरोप मितानिन अशोकवती मितानिन उर्मिला मितानिन उर्मिला निवासी बरगवां एवं कोविड टीका लगवाने आए लोगों के द्वारा लगाया है जिन्हें सीओ नारद माँझी ने निवेदन पूर्वक कहे की प्रशासन का सक्त निर्देश है आप अच्छे से करें नहीं तो आपकी कार्य की जानकारी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुचाई जाएगी ग्राम भर्रीडांड पंचायत की स्वास्थ्य केंद्र में कुल संख्या 6 ग्राम पंचायत कोविड 19 टीका लगाया जाना है 40 बरगवां सचिव सदनसिंह सेन्द्राम ने भी बताया काफी समय से यहाँ आए है लेकिन अपनी मनमानी यहां के स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी मृणाल राय कर रहा है . साथ ही दानीकुन्डी के बजार मे 500 रू का जुर्माना वसूला गया वसूले गए राशी ग्राम पंचायत सचिव पटिल को दी गई रसीद से काटा गया और साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि आप लोग समाजिक दूरी बनाकर रखना तथा स्वास्थ्य मास्क का प्रयोग करना जो लक्ष्य आज दिया गया था उसे पूरा किया गया।