कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम में कार्यरत कर्मचारी के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला,सोमवार की दरम्यानी रात घटी इस घटना में राज कुमार राठौर के निवास ई-164 के आंगन में खड़ी बुलेट वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।दरअसल मंगलवार सुबह घर का दरवाजा खोलते ही राजकुमार राठौर के होश उड़ गए जब उसने आंगन में खड़ी दुपहिया वाहन बुलेट क्रमांक CG-12-AN-8385 को नदारद पाया।आवासीय परिसर के भीतर घटी इस घटना के बाद लोगो का हुजूम राजकुमार के घर उमड़ पड़ा।वाहन मालिक द्वारा घटना की जानकारी दर्री थाने में कर दी गयी है। जहाँ इस मामले में दर्री पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरम्भ कर दी है। वही आवासीय परिसर में घटी इस घटना के बाद सीएसईबी के विभागीय सुरक्षा इंतजाम व दर्री पुलिस के पेट्रोलिंग पर प्रश्नचिन्ह भी खड़ा कर दिया है ।