![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201226_074133.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी को लेकर, आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है. विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ के गणवेश और शोभायात्रा में बजने वाले ड्रम का जिक्र करते हुए, इसे हिटलर से जोड़ते हुए बयान दिया था.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का पलटवारइसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है, कांग्रेस हिटलरवादी सोच और कार्यशैली हिटलर शाही होने का सबूत दे चुकी है.पढ़ें: ‘हिटलर और मुसोलिनी से प्रभावित है बीजेपी का राष्ट्रवाद’हिटलर से कौन प्रभावित है बताने की जरुरत नहीं: धरमलालधरमलाल कौशिक ने कहा कि चाहे वह 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव में अयोग्य करार होने के बाद की परिस्थिति हो, या फिर साल 1984 में उनके निधन के बाद देश भर में बनी परिस्थिति हो, लोगों ने कांग्रेस को खुद हिटलर शाही के सबूत के तौर पर देखा और महसूस किया है. ऐसे में हिटलर से कौन लोग प्रभावित हैं वह किसी को बताने की जरुरत नहीं है.पहले भी निशाने पर रहे हैं सीएमसीएम भूपेश बघेल ने पहले भी बयान दिया था कि संघ और हिटलर के रिश्ते छुपे नहीं है. इनके लोग हिटलर से मिले हैं और हिटलर के प्रशंसक रहे हैं. संघ का गणवेश और उनका बैंड भी हिटलर से ही प्रेरित है. सीएम भूपेश बघेल संघ पर दिया यह बयान नया नहीं है. इसके पहले भी संघ को निशाने पर लेने की वजह से वे चर्चा में रहे हैं.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)