कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करके ठगने और ब्लैकमेल करने का मामला जिले में लगातार सामने आ रहा है।अनजान युवतियां पहले फेसबुक में अपना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है।व उनसे चर्चा करने के वाले युवकों से व्हाट्सएप नंबर अदान प्रदान करती है, युवको को अपनी मीठी मीठी बातो औऱ हुश्न के जाल में फसा कर अश्लील चैटिंग व वीडियो कॉल करके उनका वीडियो बना लेती है। चैटिंग और अश्लील वीडियो को आधार बनाते हुए युवतियों द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है।
पीड़ित अगर आरोपी की डिमांड पूरी नहीं करता, तो उसकी अश्लील फोटो वीडियो और चैटिंग की चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों और करीबियों तक पहुंचाकर उसे बदनाम करने की धमकी देती है। सोशल मीडिया में सक्रिय इस गिरोह ने जिले व उपनगरीय क्षेत्रों के कई युवको व अढ़ेड उम्र के लोगो को अपने जाल में फसा लिया है।
पीड़ित युवक ने हमारे “सेंट्रल न्यूज़” टीम को बताया, कि पहले तो युवती के नाम से उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। युवक ने रिप्लाई दिया, तो युवती ने उससे बातचीत शुरू कर दी और वाट्सअप नंबर मांगा। वाट्सअप नंबर दोनो ने एक दूसरे को दिया और टेलीफोनिक चर्चा हुई। युवती ने पसंद करने की बात कही और अश्लील ऑडियो वीडियो चैटिंग शुरू कर दी।
युवक ने ऑडियो वीडियो कॉल में बातचीत की, तो अनजान लड़की ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और फिर वाट्सअप कॉल के माध्यम से पैसों की मांग की। युवक ने मामलें की जानकारी अपने दोस्तों को दी और फिर पूरी घटना की जानकारी “सेंट्रल छत्तीसगढ़” की टीम को देकर मदद मांगी
अपनी बदनामी के डर से युवक ने फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया है और सोशल मीडिया में सक्रियता खत्म कर दी है।
वही इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक (दर्री) खोमन लाल सिंहा ने बताया कि , ये ठगों का गिरोह है शातिर ठग ऐप के माध्यम से और कई बार फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर पीडि़तों की प्रायवेट जानकारी और फुटेज ले लेते है और फिर ब्लैकमेल करने का काम करते है। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इन सभी घटनाओं से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है। अंजान शख्स की फ्रेड रिक्वेस्ट को सोशल मीडिया में एक्सेप्ट ना करके भी इस तरह की वारदातों से बचा जा सकता है।
थाना दर्री प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने कहा की महानगरों में सक्रिय आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देते है। पीडि़त या उनसे जुड़े लोगों को डरने की आवश्यकता नही है। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।इन मामलो मे फसने से बेहतर है कि अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें औऱ ना ही कोई व्हाट्सएप या मेसेंजर से आये वीडियो कॉल को रिस्पॉन्स दे।