सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या मास्क नहीं पहनने पर लगेगा एक सौ रूपये जुर्माना कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी किया आदेश

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आकाश मनकर / कोरबा :- कोरबा जिले में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से अच्छी तरह चेहरा नहीं ढकने पर एक सौ रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी एक सौ रूपये का अर्थदंड लगेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के सेक्शन 02 के तहत जारी किया गया है। जुर्माना स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय स्वशासी निकाय, नगर निगम, नगर पालिका परिषद या नगर पंचायत, ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जायेगा।

   जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक विचरण करने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी प्रति व्यक्ति दो सौ रूपये का जुर्माना लगेगा। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जारी लाॅक डाउन से छूट प्राप्त दुकानों, संस्थानों, सब्जी विके्रताओं द्वारा मास्क नहीं पहनने या उनके द्वारा अनावश्यक विचरण करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर पहली बार एक सौ रूपये से पांच सौ रूपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार ऐसा करते पाए जाने पर पांच सौ रूपये से एक हजार रूपये तक का जुर्माना लगेगा तथा तीसरी बार भी ऐसा करते पाए जाने पर दुकान संचालन की छूट खत्म कर दी जाकर दुकान बंद करा दी जायेगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों के विरूद्ध अन्य प्रभावी नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

दुकानदारों द्वारा तीन बार उल्लंघन के बाद दुकान संचालन की छूट भी समाप्त होगी