सामाजिक संगठन कोरोना संक्रमण को रोकने में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें: मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल –

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-सामाजिक संगठन प्रमुखों की बैठक में मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बड़े शहरों के मुकाबले कोरबा जिले की स्थिति अभी नियंत्रण में है। जिले में लाॅकडाउन की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए तथा भीड़ को नियंत्रित करने एवं संक्रमण रोकने के लिए दुकानों के संचालन समय को कम किया गया है। मंत्री श्री अग्रवाल ने सामाजिक संगठनों से बढ़चढ़ कर कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं प्रशासन के आदेश को समाज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल का गंभीरता से पालन करवाने लोगों को जागरूक करने एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीका लगवाने में प्रशासन की सहयोग करने की अपील भी की। मंत्री ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन अपने-अपने समाज का बैठक लेकर कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है तथा वैक्सीन लगने के बाद इंसान की कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। सभी पात्र लोगों को कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।