बता दें कि उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही साई ट्रस्ट अब छत्तीसगढ़ राज्य में काम करने जा रही है। साई ट्रस्ट उड़ीसा के सीएमडी दीपक कुमार के 10 वर्षों की कड़ी तपस्या के बाद अब उनकी सहयोगी संस्था ने कुपोषण की जंग को केवल जागरूकता से आगे बढ़ आहार वितरण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। कड़ी मेहनत के बाद उड़ीसा के 30 जिलों में सफलतम बेबी फूड प्रदाय करने के बाद अब साई ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के 11 लाख शिशुओं को निःशुल्क बेबी फूड प्रदाय करने जा रही है। इससे गर्भवती माताओं व बच्चों को डब्लूएचओ से प्रमाणित ब्रांडेड पैकेट फूड प्रदाय किया जाएगा। संस्था के सीएमडी दीपक कुमार बराड़ ने छत्तीसगढ़ के लिए अनिल श्रीवास को प्रोजेक्ट अथॉरिटी का जिम्मा सौंपा है। सीएमडी दीपक कुमार बराड़ ने बताया कि हमारे मार्गदर्शन व अनिल श्रीवास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सात जिलों से इस योजना की शुरूवात की जा रही है जिसमें 6 माह से तीन साल के बच्चों को सेरेलेक, लैक्टोजेन, जुनियर हॉरलिक्स, डेक्सोलेक सहित अन्य ब्रांडेड उत्पाद निःशुल्क प्रदाय किए जायेंगे।