गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि जिला महामंत्री राकेश मसीह ने निवेदन किया कि जिला कांग्रेस के पुरुष,महिला संगठन के साथ, एनएसयूआई ,यूथ कांग्रेसी सभी पदाधिकारी जोन सेक्टर, बूथ, व ब्लाक कांग्रेस के पुरुष ,महिला संगठन के साथ एन एस यू आई ,एवं यूथ कांग्रेस से सभी पदाधिकारी जोन ,सेक्टर, बूथ,तथा बूथ सदस्य से 45 वर्ष के भाइयों एवं बहनों को कोविड 19 कोरोना टीका लगवाने के लिएअपने निज ग्राम पर लोगों को प्रेरित करें कि कोविड 19 संक्रमण से टीका ही मात्र एक ऐसा माध्यम है जो हमे बचा सकता है यह संक्रमण एक ऐसा बिमारी है जो जान लेवा है यह संक्रमण स्वास्थ्य श्वास के माध्यम से गले तक पहुचता है उसके बाद फेफडे को संक्रमित करता है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है ऐसा हमारे स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारियों ने कहा है उनका मानना है कि यदि यह टीका लगवा लिया जाए तो कोविड 19 के संक्रमण को रोका जा सकता है जिससे संक्रमित होने से बच जाएंगे यदि संक्रमण का प्रभाव पडा हलांकि संक्रमण का प्रभाव कम होगा ,हुआ भी तो अधिक समय तक संक्रमित नहीं कर सकता स्वास्थ्य होने मे देर नहीं होगी जिसके कारण इंसान बच सकता है इसलिए कांग्रेस के सभी संगठनों के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत में लोगों से अपील करिये की आप कोविड 19 का टीका लगवाए मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करे निश्चित समाजिक दूरियाँ बनाए रहे अवश्यक हो तो बहार निकले समय समय पर हाथ साबुन से धोते रहे,