कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-कोरबा प्रीमियर लीग सीजन-2 का पांचवा मैच किंग्स ऑफ़ किंग्सफॉल्क व महालक्ष्मी टाईगर्स के मध्य खेला गया।जहां टॉस जीतकर पहले किंग्स किंग्सफॉल्क के कप्तान इमरान खान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पूरी टीम 6 विकेट पर 165 रन बनाने में सफल रही। किंग्स किंग्सफॉल्क की ओर से सर्वाधिक 60 रन बाबा यादव ने बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महालक्ष्मी टाईगर्स की टीम के कप्तान रंजीत धीमान पारी की सुरुआत करने बतौर बल्लेबाज उतरे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। साँसे थाम देने वाले मैच में अंतिम तक के मुकाबला दोनो पक्षों की ओर जाता दिख रहा था।कभी किंग्स किंग्सफॉल्क तो कभी महालक्ष्मी टाईगर्स की ओर मैच बनता जा रहा था।
वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब यह मैच लगभग किंग्स ऑफ किंग्सफॉल्क की टीम जीत के करीब थी।
लेकिन महालक्ष्मी टाईगर्स के ज्योतिष की ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेलते हुए मैच जीतने में सफल रही।
दरअसल मैच के अंतिम ओवर में महालक्ष्मी टाईगर्स को 3 रनों की दरकार थी व एक मात्र अंतिम जोड़ी मैदान पर थी।
किंग्स ऑफ किंग्सफॉल्क के कप्तान इमरान खान अंतिम ओवर की गेंदबाजी करने पहुंचे व स्ट्राईक पर महालक्ष्मी टाईगर्स के बल्लेबाज माखन ने पहली ही गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर जोरदार प्रहार करते हुए 4 रब प्राप्त किए और टीम को जिताने में सफलता हासिल की ।
वही ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेलने वाले महालक्ष्मी टाईगर्स बल्लेबाज ज्योतिष को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ।
वही आज के मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.बी बोर्ड महालक्ष्मी टाईगर्स के आनर्स मोहन सिंह, किंग्स ऑफ किंग्सफॉल्क के आनर्स सलोक अयप्पन उपस्थित रहे