सहायक शिक्षको ने वापस लिया आंदोलन : भूपेश बघेल


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
भूपेश बघेल एक बार फिर यूपी दौरे पर है. मंगलवार को सीएम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से यूपी जाने के लिए रवाना (Bhupesh Baghel leaves for UP tour )हुए. यूपी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि रायबरेली में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम है. इसके अलावा पर्यवेक्षकों के साथ उनकी मीटिंग है. वहीं सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनसे मुलाकात हुई है. सहायक शिक्षकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. बुधवार से वे अपना काम शुरू कर देंगे.

सोमवार को भूपेश बघेल निजी कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के सतना जिले पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. साथ ही निर्वाचन आयोग सहित अन्य संस्थाओं की ताकत कम होने की बात कही थी.