सराई सिंगार में बुधवार को साप्ताहिक आम बाजार का होगा शुभारंभ

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- हरदी बाजार अत्यंत हर्ष के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि हमारे ग्राम पंचायत सराई सिंगार के ब्राह्मण तालाब के पास सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सप्ताहिक आम बाजार बैठाने का निर्णय लिया गया है अतः आप सभी व्यापारी बंधुओं एवं आम जन से निवेदन है कि आम बाजार को सफल बनाने में सहयोग करें सरपंच श्रीमती निशु राकेश राज,उव सरपंच फिरोज खान एवं समस्त ग्रामवासी सराई सिंगार ।।