![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201029_161412.jpg)
सरगुजा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : वन परिक्षेत्र उदयपुर में सात हाथियों ने पिछले डेढ़ महीने से डेरा जमाया हुआ है. हाथियों ने बुधवार रात ग्राम परोगिया में दो ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही फसलों को भी क्षति पहुंचाई है. धान और बाजरा की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. जिसका रकबा 0.600 हेक्टेयर है. वन अमले के समझाने के बाद भी लोग हाथी के पीछे जाना नहीं छोड़ रहे हैं. जिससे जनहानि की आशंका बनी हुई है. हाथियों ने किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर दिया है.
ग्रामीण कर रहे रतजगा
हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. हाथियों का दल कब किस ओर जाएगा इसका पता नहीं चलता, जिसकी वजह से आसपास गांव के लोग वन अमले के साथ मिलकर निगरानी में लगे हुए हैं. सभी हाथी दिन भर परोगिया जंगल में शांत थे. लेकिन शाम को बाहर निकलकर पूरी रात घूमते रहे और परोगिया में घरों को तोड़ दिया. धान के फसलों को बुरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दिया.
गजराज वाहन से सुरक्षा
हाथियों का दल अभी भी परोगिया जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. हाथियों से लोगों को बचाने के लिए वन अमला निगरानी में लगा हुआ है. वन अमला लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करा रहा है और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह भी दी जा रही है. जंगल किनारे एकांत घरों में रहने वाले लोगों को बस्ती में रखने की व्यवस्था की जा रही है. गजराज वाहन और सुरक्षा उपकरणों के साथ उदयपुर वन अमला हाथियों के निगरानी में जुटा हुआ है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)