सरगुजा में सीएम भूपेश बघेल 247.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

सरगुजा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज सरगुजा को 247.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों (development work) की सौगात देंगे. सीएम बघेल सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस कार्यक्रम में लगभग 44 करोड़ की लागत से दरिमा पोर्ट के उन्नयन का कार्य भी शामिल है. जिले में कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरगुजा में सोमवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था, लाइट और साउंड, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.