सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : इंसान पर जब हैवानियत सवार होती है तो वो अंधा हो जाता है. तभी तो कुछ लोग अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या जैसे प्रयास कर बैठते हैं. सरगुजा (sarguja) में भी इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी (pregnant wife) के पेट में चाकू मार दिया. गर्भावस्था (pregnancy) में जहां मां के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे का सबसे ज्यादा ध्यान उसके पिता को रखना चाहिये तो वहीं इस अजन्मे बच्चे के लिये उसका पिता ही काल बन गया. चाकू के हमले से गंभीर हुए गर्भवती महिला (pregnant woman) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई. महिला फिलहाल icu में है.
पत्नी के मायके जाने से नाराज था पति
दरअसल सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम बंशीपुर निवासी रमिला कोरवा दो दिन पहले पति के विवाद करने पर बच्चों को लेकर मायके आ गई थी. जिससे नाराज पति अपने ससुराल पहुंचा और गर्भवती पत्नी (pregnant wife) को घर के बाहर लाकर मारपीट करने लगा. इसी बीच उसने अपने पास रखे चाकू से गर्भवती पत्नी (pregnant wife) के पेट पर हमला कर दिया और फरार हो गया. परिजन महिला को गंभीर हालत में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college hospital) पहुंचे. जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर डॉ अभिजीत दीवान, डॉ नितेश दुबे, डॉ सौपनील विल्सन की टीम ने डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई. फिलहाल महिला को डॉक्टरों की देखरेख में icu में रखा गया है.
एक नजर बीते दिनों हुई चाकूबाजी की घटनाओं पर:
- जून 13: शराब दुकान से सामने युवक की चाकू मारकर हत्या
- जून 6: पैसों के लिए पिता को चाकू मारने की धमकी देने वाला बेटा गिरफ्तार
- 31 मई: बदमाशों ने 3 ग्रामीणों पर चाकू से हमला किया.
- 28 मई: शराब के लिए दोस्त ने दोस्त की पीठ पर पेचकस से वार किया.
- 23 मई: ट्रैवल्स संचालक को चाकू दिखाकर 7 लाख की लूट
- 11 अप्रैल: सब्जी बेचने वाले पर दिन-दहाड़े चाकू से हमला