सरगुजा : पत्नी ने पिने के लिए नही दी पानी तो पति ने घर पर लगा दी आग.

सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): सीतापुर थाना क्षेत्र के बंदना ग्राम पंचायत में पत्नी से विवाद के बीच एक शख्स ने घर में आग लगा दी. आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया. किसी बात को लेकर छैबरराम मांझी और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान छैबरराम ने अपनी पत्नी से पीने के लिए पानी मांगा. इसपर महिला ने पानी देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर छैबरराम ने खुद के घर में आग लगा दी.

पत्नी ने पीने के लिए नहीं दी पानी तो पति ने घर में लगा दी आग

घटना से पुलिस भी हैरान

घटना के बाद पूरा गांव और सीतापुर पुलिस भी इस तरह की घटना से हैरान है. पुलिस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कह रही है. फिलहाल इस आगजनी से जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन किसान का घर और घर में रखा सारा सामान के साथ अनाज जलकर खाक हो गया है.

घटना के समय नशे में था किसान

आग लगने के बाद घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राम पंचायत बंदना के स्थानीय निवासी और युवा कांग्रेस के नेता ऋषिराज सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. किसान घटना के समय शराब के नशे में था. नशे में ही उसने घटना को अंजाम दिया होगा.