सरगुजा (सेंट्रल छत्तीसगढ़): किसान का धान नहीं बिका तो उसने कंप्यूटर ऑपरेटर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के आरोप में रुधन नाम के किसान के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है. पुलिस मामलें में आगे की जांच में जुट गई है.
टोकन नहीं काटने पर कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्याआरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने अपना धान बेचने के लिए अपने गांव कुनमेरा के सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से टोकन कटवाने की बात कहीं, तब उसने साफतौर पर इंकार कर दिया. जिससे उसका धान नहीं बिक पाया. उसने आवेश में आकर कंप्यूटर ऑपरेटर के घर में उसे सोया हुआ पाकर धारदार हथियार से वार कर दिया.कुल्हाड़ी से किया हमलासीतापुर थाना क्षेत्र के कुनमेरा गांव के सहकारी समिति में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर इग्नासुस खलखों हर दिन की तरह बीते 4 फरवरी को अपने काम से निपटकर घर लौटा. रात का खाने के बाद वो सोने चला गया. इधर धान न बिकने से परेशान रुधन नाम का किसान आवेश में आकर अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इग्नासुस के घर के अंदर घुस गया. उसने इग्नासुस खलखों को बिस्तर में सोया हुआ पाकर उस पर कुल्हाड़ी से वार किया.पढ़ें: सहकारी समिति में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की संदिग्ध मौतबेडरुम में मिली लाशघटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर सुबह होते ही मृतक इग्नासुस के परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाकर परिजनों ने देखा कि इग्नासुस खून से लतपत अपने बेड में पड़ा हुआ है. तब घबराएं परिजनों ने तत्काल मामलें की जानकारी सीतापुर पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंचकर सीतापुर पुलिस ने मामलें में मर्ग इंटिमेशन कायम करते हुए पूरे मामले की बारीकी से विवेचना की.कुछ दिनों पहले दी थी धमकीसीतापुर पुलिस को पता चला कि धान बिक्री नहीं होने से परेशान किसान रुधन ने अपने गांव के कंप्यूटर ऑपरेटर इग्नासुस को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी दी थी. तब सीतापुर पुलिस ने पतासाजी के दौरान रुधन को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया.