सरगुजा: आईजी के निर्देश पर एसपी ने 95 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. इसमें SI, ASI और प्रधान आरक्षक भी शामिल, IG ने अपराध की समीक्षा करते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित और लाइन अटैच किया है.

सरगुजा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह : जिले में आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. अलग-अलग थानों के कुल 95 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. एसपी ने कई पुलिसकर्मयों को लाइन अटैच भी किया है. जिले में एसआई, एएसआई, 5 प्रधान आरक्षक समेत कुल 88 महिला और पुरुष आरक्षकों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है.

95 policemen transferred in Surguja

ट्रांसफर की लिस्ट-1

सरगुजा के कई थानों में लंबे समय से पुलिसकर्मी जमे हुए थे. आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर एसपी टीआर कोशिमा ने प्रशासनिक सर्जरी की है. एसपी ने कोतवाली, गांधीनगर, यातायात, महिला थाना समेत सभी थानों से पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. प्रदेश के सभी जिलों में नशे के कारोबारियों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. आईजी ने सरगुजा में नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के नशे के कारोबारियों के साथ सांठ-गांठ होने की बात सामने आई थी. आईजी ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए ऐसे पुलिसकर्मयों को निलंबित किया और कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.

95 policemen transferred in Surguja

ट्रांसफर की लिस्ट-2

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई

स्थानांतरण की सूची जारी होते ही पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग में कसावट लाना है, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और बेहतर ढंग से कानून-व्यवस्था संचालित हो सके. छत्तीसगढ़ के रायपुर में ड्रग सप्लाई करते पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से ही पूरे छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

95 policemen transferred in Surguja

ट्रांसफर की लिस्ट-3