सरगुजा: अब कैंट्रोल रूम से डॉक्टर रखेंगे कोरोना मरीजो पर नजर, टेलीकलिंग से करेंगे मरीजो की मदद..

.

सरगुजा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह : कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से छत्तीसगढ़ में अब सरकार ने होम आइसोलेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. होम आइसोलेशन लक्षण रहित कोरोना संक्रमित लोगों को दिया जा रहा है. लेकिन होम आइसोलेशन में लगातार मरीजों की मॉनिटरिंग, उन्हें चिकित्सकीय और नर्सिंग सलाह की जरूरत होती है. होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो इसलिए जिले में अब 24 घंटे चालू रहने वाला एक कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

कोविड कंट्रोल रूम में अनुभवी डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे. कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता इसकी सतत निगरानी करेंगे. यहां पर मेडिकल स्टाफ होम आइसोलेशन या दवाइयों के डोज सहित सारी जानकारी मरीजों को उपलब्ध कराएगा. टेलीकॉलिंग के जरिए भी लोग आइसोलेशन में रहकर भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम में अलग से नए एंड्राइड मोबाइल भी स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराए हैं. बुधवार को मेयर डॉ अजय तिर्की ने इस कंट्रोल रूम का शुभारंभ भी कर दिया है.

संजीवनी का काम करेगा कंट्रोल रूम

स्वास्थ्य विभाग का ये प्रयास निश्चित ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. क्योंकि ऐसे समय में लोग होम आइसोलेशन में जा तो रहे हैं, लेकिन उनके सामने जो सबसे बड़े असमंजस की स्थिति बनती है वो चिकित्सकीय परामर्श की होती है. क्योंकि कौन से मरीज को कौन सी दवाइयां कब खानी है, ये आम इंसान के समझ से परे होता है. लिहाजा अब कोरोना मरीजो की अस्पताल में शिफ्टिंग, कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर में शिफ्टिंग सहित होम आइसोलेशन की पूरी प्रक्रिया पर इस कंट्रोल रूम से 24 घंटे कमांड रखने की कावायद स्वास्थ्य विभाग शुरू कर चुका है.