राजनांदगांव और कवर्धा जिले में मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
रायपुर । भाजपा की प्रदेश व्यापी जनसम्पर्क यात्रा को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। यात्रा में राजनांदगांव और कवर्धा जिला के विधानसभा क्षेत्रों में जनमानस और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में जुट रहे है। विधानसभा के गांवों और शहरी क्षेत्रों में पहुंच रही है। राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारी सरकारें समग्र विकास की भावना के साथ सतत् कार्य कर रही है। समाज का हर वर्ग छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बने इसलिए पूरे राज्य में जनसम्पर्क यात्रा निकली गई है जिसमें आम जन, पार्टी कार्यकर्ता की सहभागिता अनुकरणीय है। इस यात्रा में हम सब शामिल होकर उस सुखद क्षण की अनुभूति कर रहे है। हमारे स्मृतियों में यह गौरव का पल हमेशा यादगार रहेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री व राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी संतोष पाण्डेय ने कहा कि हम अंत्योदय की स्थापना के लिए जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है। जिसमें लगातार सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क यात्रा जनमानस और हमारे बीच जुड़ाव की यात्रा है।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क में युवा की सहभागिता निश्चित ही चौथी बार सरकार बनने की संकल्प को प्रदर्शित करता है। हम युवा शक्ति के सहारे चौथी बार छत्तीसगढ़ में मजबूत सरकार बनाने जा रहे है।
जनसम्पर्क यात्रा में राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी संतोष पाण्डेय, कोमल जंघेल, खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी युवामोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, जनपद अध्यक्ष विक्रांत सिंह, डोंगरगांव विधानसभा प्रभारी विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, डोंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा, खुज्जी विधानसभा प्रभारी महापौर मधुसूदन यादव, शिवचरण अमरया, श्रीमती लता मरई, मोहला-मानपुर विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष औद्योगिक विकास निगम छगन मुंदड़ा व कवर्धा विधानसभा प्रभारी विधायक अशोक साहू, पंडरिया विधानसभा प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कवर्धा जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे है।