सड़क की लड़ाई में कोंग्रेस बैकफुट पर वही स्थानीय पार्षद समेत आप व भाजपा के कार्यकर्ता बैठे अनशन पर.


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- दर्री-कटघोरा मार्ग की दुर्दशा व आए दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित दर्री जैलगांव वासी अंततः अपने हक की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतर चुके है।
शुक्रवार सुबह हुए सर्वदलीय विकास मंच दर्री द्वारा आंदोलन किया गया।
जहां स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
दरअसल घटिया व बद बद्तर हो चले मुख्य मार्ग से उठ रहे धूल के गुबार सहित सड़क दुर्घटनाओं का दंश झेल रहे स्थानीय लोगों ने आखिरकार आंदोलन करू का अपना ही लिया।
जहां सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेता व सदस्य शामिल रहे। लेकिन शाम होते-होते सारे कांग्रेसी उल्टे पांव घर को लौट आए,हालांकि स्थानीय पार्षद सुनील पटेल, भाजपा के बुधवार साय ,आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारी अमित उपाध्याय सहित दो अन्य महिलाएं सड़क सुधार को लेकर आश्वाशन मात्र से सहज न होकर निर्माण कार्य आरंभ होते तक आमरण अनशन पर बैठ गए।
बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की अपने हक की व जायज लड़ाई लड़ रहे दर्री जैलगांव वासियों को कब न्याय प्राप्त होगा।