संसद में छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदो के साथ दुर्व्यवहार , बयां में सामने आये आंसू.

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- संसद के भीतर दो महिला सांसद अपने आप को 42 मार्शलों से बचाती रहे. इस दौरान धक्का-मुक्की में उन्हें चोटें भी आई है. यह दो महिला सांसद छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सदस्य फूलों देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ हुआ है. दोनों महिला सांसदों का आरोप है कि उन्हें संसद के भीतर 42 मार्शलों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की.

बयां में सामने आए आंसू

उन्होंने बताया कि धक्का-मुक्की के दौरान फूलो देवी नेताम गिर गई थी. जिससे उन्हें काफी चोट आई है. इस धक्का-मुक्की में छाया वर्मा को भी चोट आई है. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा ने दी. इस दौरान फूलों देवी नेताम घटना को बयां करते समय रो पड़ी. सांसद छाया वर्मा के भी आंसू छलक गए.

इन दोनों सांसदों ने उस दिन का घटना का पूरा वीडियो जारी करने की सरकार से मांग की है. इसके साथ ही प्रदेश में जिस तरह से भाजपा के सांसद ने पत्रकार वार्ता लेकर इन दोनों महिला सांसदों पर आरोप लगाए हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है. उसके लिए माफी मांगने की बात कही है. राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा साथ सदन की कार्यवाही के दौरान दुर्व्यवहार हुआ था. वहीं अब इस मामले में महिला कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.