शिक्षक महेद्र कश्यप पर छेडखानी का मामला दर्ज ,हरदीबाजार बालक हाई स्कूल का मामला..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- शासकीय बालक एंव कन्या उ. माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार में गुरुवार दोपहर को अचानक छात्रा छात्राओं के महिला पालक 10-12 की संख्या में एवं छात्र-छात्राएं प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे जहां पालकों एवं छात्राओं ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के शिक्षक महेंद्र कश्यप के प्रति आरोप लगाते हुए कहा गया कि महेंद्र कश्यप शिक्षक हैं इसके बावजूद भी लड़कियों के ऊपर बुरी नजर डालते है उनसे गलत – गलत शब्दों में बात करते है हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है ऐसे आरोप लगाते हुए महेंद्र कश्यप के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई पालक,शिक्षकों व शाला समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच में चर्चा विमर्श पश्चात भी मामला नही सुलझा तब पालक महिला एवं छात्रऐं नारे बाजी करते हुऐ हरदी बाजार चौकी में जाकर महेंद्र कश्यप के खिलाफ कराई करने की मांग लेकर लिखित बयान दिऐ,तब जाकर उपनिरीक्षक तारनदास कोसले ने शिक्षक महेंद्र कश्यप के उपर 354 छेडखानी का मामला दर्ज कर लिया गया तब जाकर पालक महिला व छात्राऐं, सरपंच व जनपद सदस्य भी उपस्थित थे,जो कार्यवाही पशच्चात अपने घर वापस गये । वही शिक्षका समिति ने विघालय में शुक्रवार सुबह 12 बजे शाला समिति की बैठक में कठोर कार्यवाही करने की बात कही । संस्था के प्राचार्य बी एन दीवाकर ने उक्त घटना की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को देने की बात कही है ।