शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय में हुआ यूजीसी नेक मूल्यांकन कार्यक्रम.. कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्यों की हुई उपेक्षा, मीडिया को भी रखा गया दूर

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में यूजीसी नेक मूल्यांकन जो सेंट्रल गवर्नमेंट के सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें मूल्यांकन के लिए बाहर अन्य राज्यों से सदस्य आए हुए थे। इस कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। सबसे बड़ी बात की इस कार्यक्रम में जनभागीदारी के सदस्यों को बिना बताए जनभागीदारी मद से कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा मीडिया को भी इस कार्यक्रम से दूर रखा गया।

बतादें की शास. मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में कुछ माह पूर्व कटघोरा तथा आसपास के क्षेत्र में सुर्खियों में रहा। वजह थी कि इस महाविद्यालय में पदस्थ एक प्रोफेसर की, प्रोफेसर द्वारा छात्रों से परीक्षा में अच्छे नम्बरों से पास कराने के नाम पर पैसों की मांग करने की खबर जमकर मीडिया में वायरल हुआ था। जिस पर महाविद्यालय में उक्त विषय को लेकर जांच कमेटी भी बनाई गई थी लेकिन उक्त प्रोफेसर पर कोई कार्यवाही नही की गई। महाविद्यालय द्वारा इस मामले को दबा दिया गया।

शास. मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति भी संचालित है। यूजीसी नेक मूल्यांकन कार्यक्रम में केवल अध्यक्ष को छोड़ महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा जनभागीदारी सदस्यों को भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी नही दी गई। जब सदस्यों से इस विषय पर जानकारी चाही गई तो उनका कहना है कि –

शास. मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नही दी गई है। महाविद्यालय द्वारा हमारी उपेक्षा हुई है। तथा हमारे अध्यक्ष जी द्वारा भी इसकी जानकारी नही दी गई है।

जय कवर (जनभागीदारी सदस्य)

मेरे ही वार्ड में मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज स्थित है व मैं जनभागीदारी समिति का सदस्य भी हूँ, मुझे इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है महाविद्यालय द्वारा कई ऐसे कार्यक्रम है जिसकी जानकारी नहीं दी जाती है। प्रबंधन द्वारा जनभागीदारी सदस्यों की उपेक्षा किये जाने से सदस्यों में काफी नाराज़गी है।

रविंद्र मोहन बघेल (पार्षद वार्ड क्रमांक 1, सदस्य जनभागीदारी )