कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- प्राप्त जानकारी के अनुसार जून 2013 में पाली में नवीन महाविद्यालय आरंभ हुआ और फरवरी 2018 में यूजीसी से 2f की अर्हता प्राप्त हुई थी। यूजीसी प्रभारी प्रोफेसर शेख तस्लीम अहमद ने बताया कि गत दिवस महाविद्यालय को यूजीसी नई दिल्ली से 12बी की मान्यता प्रदान की जाने संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात महाविद्यालय को विभिन्न प्रकार के केंद्रीय अनुदान और वित्तीय सहायता मिलने लगेगी। जिससे इस महाविद्यालय की अधोसंरचना विकास के साथ-साथ यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली अकादमिक पार्टी उत्तरोत्तर एवं खेल सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाना संभव हो सकेगा। अभी हाल ही में महाविद्यालय में एनसीसी इकाई प्रारंभ करने के लिए अनुमति प्राप्त हुई है ।जिसमें सभी छात्र छात्राओं अभिभावकों व महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पुष्प राज लाजरस ने अर्हता के लिए शाला परिवार एवं उन समस्त सहयोगियों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि महाविद्यालय की उपलब्धियों का आगामी नैक टीम निरीक्षण के दौरान सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।