शांतिनगर के शिवमंदिर में भक्तों ने की श्रृद्धा से पूजा अर्चना

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :- शिव जी के प्रिय माह सावन के प्रथम् सोमवार को जहाँ सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना की वही हरदीबाजार शांतिनगर में कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिवमंदिर में क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने शिव पूजन कर आंक,धतुरा,बेल पत्र,कनेहर,दूध,दही,दूबी,फूल ,जल अर्पण कर शिव पूजन कर मनोकामना की कामना की ,इस दौरान मंदिर संयोजक राजाराम राठौर,रश्मि राठौर,शांति साहू,आशा राठौर,संतोष राठौर,जगदम्बे राठौर,कौशिल्या साहू,कुसुम आग्रवाल,सावित्री साहू,शशी पैंकरा,सहोद्रा कंवर,सोनाली रजवाड़े,दामनी पैंकरा,मुनेश,संतोषी कर्ष,रिचा,आदि,यशु,शिवम्,कान्हा, अजय पैकरा सहित बड़ी संख्या में लोग शिव पूजा व आराधना करने पहुंचते रहे,मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया कि अंतिम सावन सोमवार को मंदिर प्रांगण में खीर पुड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा साथ ही रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन भी रहेगा ।