रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके ((Raipur Saddu locality) ) की शराब दुकान में युवकों के एक गुट ने शराब दुकान बंद करने के समय दुकान को जबरन खुलवाने का प्रयास किया (Liquor shop salesman attacked in Raipur). दुकान में मौजूद स्टॉफ ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से दुकान के सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया
घायल देवेंद्र पाठक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.बुधवार रात को दुकान में काफी देर तक हंगामा हुआ. पुलिस ने घायल सेल्समैन की शिकायत पर नामजद अपराध दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
विधानसभा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ बलवा, मारपीट, गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी, शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने और शराब दुकान के अंदर घुसकर उपद्रव करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पकड़े गए सात आरोपियों में सहदेव सोनी, रवि सोनी, घनश्याम सोनी, सोमनाथ सोनी, रोहित सागर, राम सोमा और मिथिलेश विश्वकर्मा शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है.