कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- मुख्यमंत्री के सचिव एवं पाॅवर कंपनीज के चेयरमेन आईएएस श्री सुब्रत साहू ने अपने तीन दिवसीय प्रवास में विधुत्त कंपनी के विभिन्न संयंत्रों का जायजा लिया ।प्रवास के अंतिम दिन वे अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा पहुंचे जहाँ उन्होंने विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा के साथ विद्युत गृह के सभी जगहों का अल्प समय में निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली।
इसके पूर्व चेयरमेन द्वारा कोरबा पश्चिम 840 मेगावाट ,500 मेगावाट व लघु जल विधुत्त संयंत्र का निरीक्षण भी किया, यही नही उन्होंने विभिन्न संयंत्रों के राखड़ बांध, कोल ट्रैक हाॅपर, एमसीआर का जायजा लिया । व अधिकारियों की बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जिनमे से प्रमुखता से कोरबा पूर्व संयंत्र के बंद करने को लेकर लिया जाने वाला निर्णय, पश्चिम संयंत्र की इकाई में बार बार खराबी आना,कोयले की गुणवत्ता को बेहतर करना,ट्रायल पश्चात गेवरा से दर्री संयंत्र को आने वाली नई कोयला लाईन को शीघ्र परिचालन में लाना,विधुत्त गृह कोरबा पूर्व व पश्चिम विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम स्कूल से टाईअप कर परिचालन करना,विधुत्त कर्मियों की बोनस, व राखड़ निकासी को लेकर खास चर्चा हुयी व संबंधित अधिकारियों को दिशा -निर्देश दिए गए। चेयरमेन के आगमन पर कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता एस.के मेहता कोरबा पूर्व संयंत्र के मुख्य अभियंता एस.के बंजारा ने भी संयंत्रों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। वही जांजगीर चम्पा जिले में स्थित अटल बिहारी ताप विधुत्त संयत्र का दौरा किया जहां जिला कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान समेत विद्युत गृह के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।