विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा 110 हितग्राहियों को चलित स्पेयर पंप व मक्का बीज का किया गया वितरण..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- ग्राम पंचायत हरदीबाजार में कृषि विभाग द्वारा कृषि चौपाल लगाकर खनिज न्यास मद से 110 हितग्राहियो को बैटरी से चलित स्पेयर पंप एवं मक्का बीज का वितरण क्षेत्रीय कटघोरा विधायक राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर जी के हाथों हितग्राहियो को किया गया, जिसमें नारायणी स्व सहायता समूह हरदीबाजार को मिनी राइस मिल देकर महिला समूह को आगे बढ़ने की बात विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा कहा गया और किसानों को अपनी खेती किसानी में लगन पूर्वक कृषि करने की बाते कही गई हमेशा किसानों को अच्छी फसल उगाने पर ध्यान देना चाहिए किसानों की मेहनत से ही आज हम जो खाना खा रहे हैं इन्हीं की मेहनत से हमें मिल रहा है, जिसमें क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतो में हरदी बाजार ,कोरबी, धतूरा, जोरहा डबरी, खम्हरिया,बम्हनीकोना, शामिल हुए इस दौरान उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रामेश अहीर,संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, रामशरण कंवर,सैय्यद कलाम,जनपद सदस्य अनिल टंडन,सरपंच अनुसुईया युवराज कंवर,घनश्याम सिंह,सचिव बिसाहू राज,बाबूराम राठौर ,कोटवार लखन दास, नीरू यादव,लेखपाल कंवर, समारू यादव कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी जी पी पुरैन, विकास पटेल, सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।