विधायक एवं एसडीएम की उपस्थिति में 18+ कोविड वैक्सिनेशन का पाली में हुआ शुभारंभ, केराझरिया के ग्रामीण प्रेमलाल ने लगवाया पहला वैक्सीन


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- पाली विकासखण्ड मुख्यालय में 1 मई से प्रारंभ हुए 18+ लोगों के टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने पाली- तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा व एसडीएम अरुण खलखों नगर में स्थित वैक्सिनेशन सेंटर मंगल भवन पहुँचे जहां उन्होंने टीकाकरण स्थल के व्यवस्था को देखा। वहीं उन्होंने कोरोना टीकाकरण वैक्सिनेशन का शुभारंभ भी किया जहां समीपतम ग्राम केराझरिया के 37 वर्षीय ग्रामीण प्रेमलाल डोंगरे को पहला वैक्सीन लगाकर इस कार्य को गति दी गई जहां प्रथम दिवस दो दर्जन से अधिक लोगों ने वैक्सीन का लाभ लिया।इस दौरान विधायक व एसडीएम ने लाभार्थियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा स्वास्थ्य के बारे में पूछा और मौके पे वैक्सिनेशन हेतु उपस्थित लोगों से बातचीत भी की साथ ही टीकाकरण स्थल पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी मिले और उनसे चर्चा किये।विधायक ने कहा कि विश्व के साथ पूरा देश इस महामारी से त्रस्त है। इस दौर में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन का सफल प्रयोग किया है, उसके लिए देश के वैज्ञानिकों को बहुत- बहुत बधाई प्रेषित साथ ही हमारे देश के वैज्ञानिक विश्व में सबसे महान है और देश में निर्मित इस टीकाकरण के लिए हम सभी देशवासी गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द इस महामारी से निजात मिले और सबका सामान्य जीवन चले यह कामना करता हूं।इस दौरान एसडीएम श्री खलखो ने भी वैक्सिनेशन को लेकर उपस्थित स्वास्थ्य अमला को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए तथा टीकाकरण केंद्र में धूप से बचाव, कुर्सियों, पानी आदि की व्यवस्था कराने हेतु मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देशित भी किया जहां तहसीलदार विश्वास राव मस्के, पटवारी विकास जायसवाल, जनपद सीईओ सोनू अग्रवाल, नगर पंचायत सीएमओ पुरेन्दु तिवारी, थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, स्वास्थ्य कर्मचारी राजकिरण शर्मा, सौरभ गुप्ता के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, जनप्रतिनिधि अनिल गुप्ता व विभागीय अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।