विधायक,छग गौ सेवा आयोग सदस्य, और जनप्रतिनिधियों ने मजदूरों के साथ बैठकर छक कर किया बोरे बासी का सेवन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- विधायक मोहित राम केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मजदूरों के बीच बैठकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और विरासत अनुरूप छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी का छक कर सेवन किया।
नगर पंचायत पाली के तत्वावधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आज मंगल भवन पाली में श्रम वीरों का सम्मान किया गया और उनके सम्मान स्वरूप पंगत में एक साथ बैठकर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी, चेच भाजी, प्याज, मट्ठा, इमली चटनी और आम की चटनी के साथ आनंद लिया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा ,जिला सचिव एवं एल्डरमैन द्वय अनिल सिंह परिहार, सुरेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, अजय सैनी, पार्षद पिंटू अग्रवाल, सावित्री श्रीवास, रोहित प्रजापति, पवन ध्रुव, मंजू जायसवाल, निर्मला पटेल एल्डरमैन चमेली सोनी, सुनील वर्मा, नगर पंचायत के अधिकारी प्रदीप पटेल रितेश शुक्ला रिंकू जायसवाल,श्री डिक्सेना, रामनाथ यादव, मिट्ठू राम प्रजापति, दीपक शुक्ला, अज्जू आबिद खान आदि अन्य कर्मचारी,कार्यकता गण और श्रमिक जन उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ की समृद्धि परंपरा तथा विरासत के लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लगातार प्रयासरत हैं ।इसी तारतम्य में आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार मजदूर दिवस कुछ अलग तरह से मनाया गया। सीएम बघेल ने प्रदेश के लोगों से बोरे बासी का सेवन मजदूर दिवस मनाने की अपील की। और गांव गांव में बोरे बासी अभियान का ग्रामीणों ने स्वागत किया और विविध आयोजन किए गए।