कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली के छात्र-छात्राओं द्वारा एक दिवसीय एनएसएस कैंप और भ्रमण कार्यक्रम ग्राम रंगोले में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्र छात्राओं को फसली पौधे एवं वन में उगने वाले पौधों की जानकारी दी गई एवं उनकी उपयोगिता और औषधि गुणों से अवगत कराया गया। प्राध्यापकों ने बताया कि पाली प्रक्षेत्र वन औषधि पादपों से परिपूर्ण है। इसके संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता है इन वन औषधि पादपों से कई लाइलाज बीमारियों का भी इलाज संभव है। कोरोना महामारी के दौर में ऐसे ही वनौषधि पादपों, आयुर्वेदिक उत्पादों ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांधा। गीत संगीत एवं कविताओं की प्रस्तुति ने भ्रमण कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस ,नेट प्रभारी शेख तस्लीम अहमद आइक्यूएसी प्रभारी श्री के सी गेंदले ,एनएसएस अधिकारी श्री डीआर कश्यप एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक आईपी देवांगन डॉ श्रीमती अर्चना दीवान डॉ कविता ठक्कर सहायक अध्यापिका सुश्री वर्षा लकरा एवं जयकुमार वैष्णव तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके अलावा एनएसएस के सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास की साफ सफाई भी की ।