गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 11 फरवरी 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार 11 से 20 फरवरी तक वन अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन एवं पुनर्विचार हेतु जिले के सभी राजस्व ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हेघोरी में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुई और प्राप्त सभी आवेदनों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत साल्हेघोरी में आयोजित विशेष ग्राम सभा में प्राप्त सभी आवेदनों का स्वयं अवलोकन किया, जिनमें घासभूमि, राजस्व और वन से संबंधित आवेदन शामिल थे। विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर ने उपस्थित सभी आवेदन कर्ताओं से बैठकर सामूहिक चर्चा की, और उन्होंने निराकरण करने योग्य आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित बीट गार्ड, राजस्व पटवारी और सचिव को 1 सप्ताह के भीतर फील्ड में जाकर आवेदनों का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री राकेश मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री आर. के. खूटे सहित विभिन्न अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।