कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कोरबा / अजय राय :- खतरनाक व जानलेवा वायरस नोबेल कोरोना के मद्देनजर पूरे भारत मे लॉक डाऊन की स्थिति निर्मित है। इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी इसका सतत पालन किया जा रहा है म लेकिन कुछ ऐसे व्यापारी भी है जो लॉक डाऊन का उल्लंघन कर रहे है ,जिसको लेकर कोरबा जिले के विभिन्न जगहों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिलाधीश किरण कौशल के निर्देशानुसार एवँ कटघोरा एसडीएम सूर्य किरण तिवारी के मार्गदर्शन में दर्री क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण किया गया। व सात दुकानो को निर्धारित समय से अधिक समय तक खुला होना पाया गया। लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों पर कुल 31500 रुपये अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर, थाना प्रभारी एस.आर. सोनवानी तथा यशवन्त जोगी नगर निगम अधिकारी अपने संयुक्त टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान नायाब तहसीलदार ने बताया कि ऐसे मामलों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अर्थदंड के अलावा दुकान सील करने की भी कार्यवाही की जा सकती है ।