लॉक डाउन में शादी : प्रशासन ने दस हजार रुपये का ठोका जुर्माना..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-जिले में करोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा शादी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके बावजूद गांव में चोरी-छिपे शादी समारोह हो रहे हैं ऐसे ही एक शादी की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने दबिश दी और समझाइश देते हुए ₹10000 का अर्थदंड लगाया।
विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत हरणमुड़ी अंतर्गत एक परिवार बिना किसी अनुमति के लाकडाउन में भी शादी संपन्न करा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार विश्वास राव मसके के नेतृत्व में श्यामलाल मरावी, सहोदरा सिरसो ,विकास जायसवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर तथा पुलिस विभाग के एसआई अश्वनी निरंकारी के साथ प्रशासन की टीम सदल बल पहुंची और परिवार में कोविड-19 प्रोटोकाल और लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाया गया। जिले में करोना के कारण लगाये लॉक डाउन और सभी प्रकार के समारोह पर प्रतिबंध के बावजूद शादी कार्यक्रम कराए जाने पर परिवार पर ₹10000 का अर्थदंड लगाया गया और समझाइश दी गई।