कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय / कोरबा :-. कोरोना लाकडाऊन की अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पश्चिम दर्री स्थित संकल्प महिला मंडल भी प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर रहा है ।विधुत्त मंडल के कर्मचारियों, अधिकारियों के घर की महिलाओं का यह समुह संकट के इस दौर में न सिर्फ अपनी एकजुटता के लिए जाना जा रहा हैं। बल्कि दर्री उपनगरीय क्षेत्र अंतर्गत बेघर लोग व भिक्षुओं को दोनों ही समय के भोजन की व्यवस्था करने को लेकर सुर्खियों में है। संकल्प महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन लगभग 400 खाने के पैकेट तौयार किये जा रहे है। जिसे स्थानीय युवाओ की मदद से जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा है। जिसका एक मात्र मकसद लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे फिर चाहे वह बेघर हो या भिक्षु हो। फिलहाल संकल्प महिला मंडल द्वारा लॉक डाउन की अंतिम तिथी तक भोजन की व्यवस्था बदस्तूर जारी रखने की बात महिला मंडल के पदाधिकारियों ने कही है।