लॉक डाउन में कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एस जे आर यू फाउंडेशन शाखा परिवार की सेवा योद्धाओ के द्वारा लगभग 501 परिवारों सुखा राशन प्रदान किया गया,

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- करोना महामारी कटघोरा नगर को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया था इसी दरमियान एस जे आर यू फाउंडेशन शाखा परिवार की सेवा योद्धाओ के द्वारा सेवा ही संस्कार के भाव को रखते हुए जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक रसद सामग्री दवाइयां इत्यादि की निशुल्क आपूर्ति की गई एवं रक्त सेवा पशु सेवा के कार्यों को भी भली-भांति पुण्य किया गया यशस्वी सेवा कार्य समाज के दानवीर ओ के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मुस्कान का हिस्सा बना लगभग 501 परिवारों को इस विकट स्थिति पर सहारा एवं सहयोग प्रदान किया गया एवं अन्य प्रांत की प्रवासी मजदूरों की भोजन जलपान आदि की भी व्यवस्था सेवा के मध्य में दे जा रही है । एस जे आर यू फाउंडेशन शाखा परिवार फाउंडेशन में प्रमुख रूप से सेंटी गर्ग ,ज्योति प्रकाश जायसवाल, रवि गर्ग एवं समस्त एस जे आर यू फाउंडेशन शाखा परिवार के सदस्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दी जा रही।

सुखा राशन

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट……