लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का किया सम्मान, छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण का अनुवाद करने वाले ख्यातिलब्ध शिक्षक श्री जी.आर राजपूत भी हुए सम्मानित..



कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) – दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के सदस्यों ने भारतीय संस्कृति के संवाहक,प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर गुरूजनों को सम्मानित किया।


उक्ताशय की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय शासकीय हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल कटघोरा में “शिक्षक सम्मान समारोह” आयोजित की गई जिसमे सेवानिवृत्त एवं सेवा प्रदाता शिक्षकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को मंचासीन कराने के पश्चात सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर,पूजा अर्चना कर किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षकगणों के माथे में रोली चांवल लगाकर तथा शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर एल भारद्वाज (प्राचार्य) सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने आदिकाल शिक्षक जगत को एक ऊंची पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है जिनके याद में एवं उनके सम्मान में आज के दिन को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं मनुष्य के जन्म के साथ ही बच्चे के सीखने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है सर्वप्रथम घर से माता-पिता के द्वारा कुछ सीखता है और उसके बाद गुरूओं के सानिध्य प्राप्त कर शिक्षा दिक्षा पाकर अपने जीवन में एक काबिल इंसान बन पाता है जिसमें अहम भूमिका शिक्षकों की होती है,आज लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार के सदस्यों के द्वारा इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के बावजूद आज के इस महत्वपूर्ण दिवस को याद रखा बल्कि भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का जो सम्मान है उसे बरकरार रखते हुए हम सभी शिक्षकों को सम्मानित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है और नगर के अंदर बहुत सारी सेवा गतिविधियों के माध्यम से क्लब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है जो बरकरार रहे और न‌ई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रेषित किए।
——-विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री गणेश राम राजपूत सर जो प्राचार्य के रूप में एकलव्य स्कूल छुरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो कि पूर्व में कटघोरा में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और जिन्होंने हाल ही में तुलसीदास कृत रामचरितमानस, रामायण के सातों खंड का छत्तीसगढ़ी भाषा में रूपांतरण कर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं (जिसके संबंध हाल ही में हुए पीएससी की परीक्षा में एक सवाल भी पूछा गया सवाल नंबर 21 में पूछा गया कि रामायण का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किन्होंने किया ? जिसमें आब्जेक्टिव टाइप आप्शन में राजपूत सर का भी नाम दिया गया था) उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक का जीवन शिल्पकार के समान है, जिनके तराशने से ही उत्कृष्ट मानव समाज का निर्माण होता है क्लब की सेवा गतिविधि के रूप में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मुझे भी सम्मानित करने आमंत्रित किया गया जिसके लिए मैं क्लब के सभी सदस्यों का आभारी रहूंगा,शिक्षक दिवस पर उन्होंने ना सिर्फ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद किया अपितु जिन शिक्षकों से उन्होंने पहली से लेकर ग्यारहवीं तक शिक्षा प्राप्त की उन सभी शिक्षकों का सम्मान सहित नाम लेते हुए उनके अपने जीवन में जो अमूल्य योगदान है उसकी भी प्रशंसा की साथ ही रामायण के सुंदर काण्ड से जानकी विरह का चित्रण करते हुए…
“सुनहि विनय मम बिटप अशोका,सत्य नाम करु हरु मम सोका।
नूतन किसलय अनल समाना, देहु अगिनि जनि करहु निदाना ‌।।

का सुंदर छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद अपने सस्वर में सुनाया
“मोर अरजी बिनती सुन स्वामी तोर तो नाम अशोक हे- दुख पीरा मोर हरले स्वामी महिमा तीनों लोक हे-दिखथे लाली गिरादे आगी आगी बरोबर पान हे-श्री रामचरितमानस गंगा म बार-बार असनान हे”
उपरोक्त दोहा का छत्तीसगढ़ी में पाठन करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को उसका सरल भाषा में अर्थसहित व्याख्या कर के भी समझाया।
आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जिन शिक्षकों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वे इस प्रकार हैं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री आर एल भारद्वाज, एकलव्य के प्राचार्य श्री गणेश राम राजपूत जी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मुरारीलाल देवांगन सर (छुरी), सुश्री एस पी रिजवी मैडम (उप-प्राचार्य,शास हायर सेकेण्डरी स्कूल कटघोरा),श्री एम एस कंवर (व्याख्याता), श्री गजेन्द्र कुमार सुमन जी (व्याख्याता), श्री विजय बाजपेई (संगीत शिक्षक), श्री गजेन्द्र कुमार देवांगन जी (व्याख्याता) , श्री अजय श्रीवास्तव (आदर्श शिक्षक,जेंजरा) श्रीमती रामकुमारी देवांगन (शिक्षिका,जेंजरा) श्री सुरेन्द्र डिक्सेना जी (शिक्षक), श्री शेषनारायण जायसवाल जी (शिक्षक) उपरोक्त सभी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित सभी लोगों ने शासन के निर्देशानुसार मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल कटघोरा के समस्त शिक्षकगण एवं वर्तमान में शासकीय कार्य में संलग्न कर्मचारी गण के अलावा लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष ला अजय गर्ग,उपाध्यक्ष गण क्रमशः ला मनोज अग्रवाल,ला नरेन्द्र अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन क्रमशः ला अजय श्रीवास्तव,ला इकलाख शेख,ला अमित मित्तल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

कटघोरा से साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!