लाखो का गांजा बरामद, मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता


जगदलपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- 
बस्तर में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान (Campaign against drugs in Bastar) में पुलिस ने लाखों का गांजा जब्त किया है. लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी में संलिप्त (involved in cannabis smuggling) आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 12 क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 64 लाख रुपये आंकी गई है.

मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता

जगदलपुर सीएसपी किरण चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की गांजा का बड़ा खेप (large consignment of hemp) की तस्करी बस्तर के रास्ते से की जा रही है. छत्तीसगढ़ उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र धनपूंजी में चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई. चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ रहे चावल लोड ट्रक में छिपाकर रखा गया गांजा नगरनार पुलिस ने जब्त किया.

आरोपी आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ओड़िसा और बस्तर के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी की फिराक में था. तस्कर साबिर अली जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.