राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे प्रशिक्षण संकुल केद्र सिवनी में संपन्न….

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जिला गौरेला पेड्रा मरवाही में संकुल केंद्र सिवनी में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे प्रशिक्षण संपन्न हुआ, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे प्रशिक्षण में बच्चों की उपलब्धि सर्वे की विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की गई, बच्चों में समझ और भाषा संबंधी कौशल का विकास के लिए विभिन्न प्रकार के उपायों को बताया गया, बच्चों मे होने वाली समस्याओं को दूर कर उपलब्धि योग्यता विकसित करने के उपाय पर सभी शिक्षक साथियों के द्वारा बारी-बारी से प्रश्न और सवाल-जवाब किया गया, संकुल केंद्र सिवनी में पोड़ी ,करहनी,ऐंठी,पंडरी सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रुप से प्रचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी ओपी सूर्यवंशी, संकुल समन्वय सिवनी युधिष्ठिर कैवर्त, मास्टर ट्रेनर केके देवांगन एवं सभी शिक्षक प्रशिक्षित किए गए,