राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर जनजाति के साथ जनपद पंचायत पाली के NRLM योजनांतर्गत सागर क्लस्टर फेडरेशन सैला द्वारा दिवाली मिलन समारोह मनाई गई..

कोरबा (सेंट्रल छतीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगानाला में राष्ट्रपति के दस्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर जनजाति के साथ जनपद पंचायत पाली के एन. आर. एल. एम. विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाई गई, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार जी के मार्गदर्शन तथा जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. आर. कैवर्त के अगुवाई में जनपद पंचायत के NRLM योजनांतर्गत सागर क्लस्टर फेडरेशन सैला के द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर जनजाति जो अत्यंत पिछड़े हैं यह जनजाति के आय का साधन वनोपज महुआ, सरई, लाख, लाशा, तेंदूपत्ता इत्यादि एवं बांस छिद, से बने झाड़ू टोकनी, सूपा, इत्यादि को बना कर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके जीवन में खुशी लाने के लिए पाली जनपद से NRLM योजनांतर्गत सागर क्लस्टर फेडरेशन सैला द्वारा दिवाली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें फटाके, दिए, तेल, कपड़े, मिठाई तथा बिस्किट, आदि वितरण कर दीपावली मिलन समारोह मनाई गई व साथ-साथ ही उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताई गई एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसमें पाली सीईओ M.R कैवर्त, DEO प्रभारी C.S. कंवर , PO सुरेश कुमार यादव, B PM सत्य प्रकाश जायसवाल, ADEO ज्योत्स्ना वैष्णव, एरिया कोडिनेटर प्रमोद एक्का, PRP मंतराम, जयपाल पटेल, आर्ट ऑफ लिविंग संतोष भवनानी, सरपँच पत्रिका खुरसेगा, सचिव रामकुमार टेकाम, सैला क्लस्टर के कैडर्स एवं ,CLF के पदाधिकारी आदि दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित थें।