रायपुर : 17 बॉक्स में 2,03,298 कोरोनो वैक्सीन पहुची रायपुर.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कोरोना वैक्सीन की नई खेप सोमवार को रायपुर पहुंची है. 17 बॉक्स में 2,03,298 वैक्सीन मुंबई से रायपुर पहुंची. यह वैक्सीन 45+ उम्र के लोगों को लगाने के लिए भेजी गई है. वैक्सीन को अभी रायपुर एयरपोर्ट पर रखा गया है. छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 68 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. 18 साल से 44 आयु वर्ग के लोगों को अबतक 7 लाख 22 हजार से ज्यााद लोगों को वैक्सीन लग चुका है.

7 लाख 22 हजार युवाओं को लगा चुका है वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में अब तक 68 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में हो रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 साल आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार का टीकाकरण किया जा चुका है.


छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 3306 कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को प्रदेश में 3 हजार 306 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 92 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 65 हजार 774 हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल महीने से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर कोरोना के आंकड़ों में साफ देखने मिल रहा है.

इन जिलों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

रविवार को सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोरिया में 254 मिले हैं. जशपुर में 238, सरगुजा में 210, रायगढ़ में 216 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. जांजगीर-चांपा में 9, रायगढ़ में 8 और जशपुर में 5 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है. 23 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.52% है. प्रदेश भर में 50722 सैंपल की जांच में से 3306 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 314 केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में 23 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 22 हजार 2 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.